न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो के बहुचर्चित 103 एकड़ तेतुलिया वनभूमि घोटाला मामले में आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के निदेशक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर आज CID की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जांच एजेंसी सीआईडी ने कोर्ट से केस डायरी पेश करने के लिए समय मांगा, जिसके बाद इस याचिका पर अगली सुनवाई शनिवार को होगी.
क्या है मामला?
यह घोटाला बोकारो में 103 एकड़ वनभूमि की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हैं. आरोप है कि पुनीत अग्रवाल ने उमायूष नाम की कंपनी के खाते में 3.40 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए थे. बाद में इसी पैसे से सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई. वहीं, इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप हैं. बताया जा रहा है कि साल 2021 में इजहार और अख्तर ने उमायूष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 103 एकड़ वनभूमि 10.3 करोड़ रूपए में बेच दी थी, जबकि उस जमीन का सर्किल रेट 23 करोड़ रूपए था. इस मामले में पुनीत अग्रवाल के साथ-साथ इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं.
बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज इस केस को सीआईडी ने टेकओवर कर जांच शुरू की थी और इसी जांच के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो गई है और फिलहाल इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ जारी हैं.