झारखंडPosted at: अक्तूबर 28, 2024 लेस्लीगंज पुलिस ने किया अवैध विदेशी शराब जब्त,पुलिस के आते ही दुकानदार शटर गिराकर भागा
संजीत कुमार/न्यूज़ 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरु में राशन दुकान से विदेशी शराब और बियर को लेस्लीगंज पुलिस ने जब्त किया है पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी की अवैध विदेशी शराब की बिक्री दुकान में की जा रही है त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया जहाँ दुकानदार पुलिस को आते देख शटर गिरा कर भाग गया दुकान का विधिवत छापेमारी करने पर विदेशी शराब और बीयर जब्त किया गया.
यह भी पढ़े: JOB ALERT: यंत्र इंडिया लिमिटेड में निकली 3883 पदों पर भर्ती,10 वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकते है अप्लाई