न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 3883 पदों पर भर्ती निकाली है. यंत्र इंडिया लिमिटेड रक्षा मंत्रालय के तहत आती है. 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. आइए आपको बताते है कि इस भारती के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए और, आपको कितनी सैलरी मिलेगी और बाकी की जरूरी जानकारी.
वैकेंसी डीटेल
यंत्र इंडिया लिमिटेड में आधिकारिक नोटिस के अनुसार 22 अक्टूबर 2024 से ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए 21 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यंत्र इंडिया लिमिटेड में कुल 3883 पदों पर भर्ती होगी. इसमें 2498 पद आईटीआई पास के लिए है और 1385 पद गैर-आईटीआई के लिए है.
योग्यता
आईटीआई पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय/श्रम और रोजगार मंत्रालय या एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा किसी मान्यता प्राप्त भी संस्थान से आईटीआई परीक्षा पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को आईटीआई परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है. वहीं गैर गैर-आईटीआई पदों के उम्मीदवारों का 10 वीं पास होना अनिवार्य है. उन्हे 10 वीं के परीक्षा मे कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. इसके साथ उनके गणित और विज्ञान में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सबसे पहले यंत्र इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट recruit-gov.com पर जाना होगा. इसके बाद उन्हे होम पेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद 'लॉग इन टू अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें और बाकी ई जरूरी डिटेल्स भरें. इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले. आपको बात दे कि इस भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला और अन्य वर्ग के लोगों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया और सैलरी
उम्मीदवारों का चयन उनके योग्यता ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के विकल्प के आधार पर किया जाएगा. दोनों ही पदों यानि आईटीआई और गैर-आईटीआई के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसमे आईटीआई उम्मीदवारों को 6000 से 7000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दिया जाएगा.