झारखंडPosted at: अप्रैल 01, 2025 नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यवासियों को दी सरहुल पर्व की बधाई, राज्य सरकार पर साधा निशाना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की न्यूज़ 11 से खास बातचीत कर राज्य वासियों को सरहुल पर्व की बधाई दी है. उन्होंने शराब कंपनियों द्वारा लिए गए टेंडर में हुए गड़बड़ी को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. वहीं, सिरमटोली में दो गुटों के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि सरकार नही चाहती कि लोग आपस में मिलजुल कर रहें. संगठन को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अप्रैल माह तक नए सिरे से संगठन खड़ा होगा. बहुत जल्द भाजपा नेता-कार्यकर्ता सड़क पर दिखेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे बड़ी समस्या लॉ एंड ऑर्डर की है. वहीं, पेयजल की समस्या भी विकराल रूप ले रही है.