फ़लक शमीम/न्यूज़ 11
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लोग आकर सात राउंड गोली चलाते हैं और फरार हो जाते हैं इसके बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है . वहीं उनके निशान देही पर कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हजारीबाग पुलिस ने की है . बता दें कि यह 9 लोग अपराधी उत्तम यादव के अंदर में काम करते थे अब तक उत्तम यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई है .
घटना के बाद शाम में उत्तम यादव ने वीडियो जारी कर घटना की जिम्मेवारी ले ली थी जिसके बाद पुलिस अब तक उत्तम यादव तक पहुंचने में नाकाम है वही नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है . हजारीबाग पुलिस ने 9 अपराधियों को आज समाहरणालय से लेकर हजारीबाग के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक परेड भी करवाया जहां सभी अपराधी अपना मुंह छुपाते नजर आए इनमें से कुछ अपराधी गोली चलाने का कार्य करते थे तो वहीं कुछ उन्हें सहयोग करने का कार्य करते थे तो वहीं कुछ रंगदारी मांगने का कार्य किया करते थे . पुलिस इनके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही उनके मुख्य सरगना का की गिरफ्तारी हो जाएगी .
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने गढ़वा बाईपास फोरलेन सड़क का किया उद्घाटन