Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:36 Hrs(IST)
देश-विदेश


Ghibli इमेज बनाने के चक्कर में भूलकर भी ना करें ये गलती, बैंक अकाउंट हो जाएगा Zero

Ghibli इमेज बनाने के चक्कर में भूलकर भी ना करें ये गलती, बैंक अकाउंट हो जाएगा Zero

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: आज के टाइम में Ghibli ट्रेडिंग में है, जहां लोग अपनी साधारण तस्वीर को Ghibli स्टाइल में तैयार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. कई एक्सपर्ट ने Ghibli स्टाइल फोटो को लेकर अपनी चिंता जारी की है. Ghibli स्टाइल फोटो बनाने के वजह से यूजर्स अपनी फेशियल डिटेल्स को दूसरी वेबसाइट पर भी शेयर कर रहे हैं. अगर ये डेटल्स साइबर स्कैमर्स तक पहुँच जाती है तो ये आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल ChatGPT के अलावा भी कई ऐप और पोर्टल द्वारा Ghibli स्टाइल इमेज बनाने का दावा किया जा रहा है. पर क्या आप  जानते हैं कि फेक वेबसाइट तैयार कर स्कैमर्स आपको चुना लगा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस मामले को डिटेल्स में. 

 

 

फर्जी वेबसाईट टूल्स से सावधान

ChatGPT के अलावा दूसरी वेबसाइट्स और टूल्स का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बनाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कई लोगों को ये भ्रम होता है कि शायदा वह सिर्फ एक इमेज तैयार कर रहे हैं. ये केवल  Ghibli तक सीमित नहीं है,  इस प्रक्रिया में हम अपनी फेशियल डिटेल्स भी उस वेबसाइट को सौंप देते हैं. अगर आप भी ChatGPT के अलावा किसी दूसरी वेबसाईट या टूल्स का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बनाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. फेक वेबसाईट पर Ghibli बनाने के चक्कर में आपकी फेस डिटेल्स साइबर ठगों को दे देते हैं, जिसके वजह से आपका फेशियल रिकग्निजेशन डिटेल्स को चोरी कर सकता है और इसका इस्तेमाल कर आपका फोन आदि अनलॉक किया जा सकता है. साइबर ठग सोशल मीडिया पर फोटो टैग कर सकते हैं या फिर अलग-अलग डिजिटल सर्विस का आपकी डेटल्स की मदद से एक्सेस कर सकते हैं. बात ये है कि ये चीज आपको नुकसान पहुंचा सकती है. 

 

फेस डिटेल्स से मिल जाता है कई एक्सेस

आपको बता दें कि, कई ऐप्स को फेस रिकग्निशन की मदद से अनलॉक किया जा सकता है. ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स आपके डेटल्स को चोरी कर इन  ऐप्स को फेस रिकग्निशन की मदद से अनलॉक कर सकते हैं और UPI Pin का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से  रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.

 

Ghibli Image बनाते वक्त रखें ध्यान

अगर आपको भी Ghibli Image बनाना है तो हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट/ऑथेंटिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें. बता दें कि साइबर स्कैमर्स इनसे मिलती-जुलती डोमेन बनाते हैं और फिर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते हैं. ऐसे में आपको फ्री और सस्ते के झांसे में नहीं फंसना चाहिए. साइबर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए सस्ते और फ्री जैसे झांसे देते हैं. आपको सस्ते प्लान या फिर प्री-सर्विस के बारे में बताया जाता है. झांसा में फँसने से आपकी डिटेल्स आदि को चोरी कर सकते हैं.




क्या है Ghibli

पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मैजिकल थीम का होने के वजह से Ghibli स्टाइल फोटो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ghibli स्टाइल फोटो की शुरुआत मशहूर फिल्म डायरेक्टर  हयाओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki) ने जापान में अपनी मशहूर एनीमेशन कंपनी द्वारा की गई थी. हयाओ मियाजाकी को Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki's Delivery Service जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है.

 



 


 

 
अधिक खबरें
अब तेजी से कीजिये UPI से लेनदेन, NPCI के दिशा-निर्देश के बाद ऑनलाइन पेमेंट हुआ Fast
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:38 PM

अगर आपने आज यानी सोमवार को अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट किया है तो क्या आपने कुछ फर्क महसूस किया? आज आपके ऑनलाइन पेमेंट में फर्क महसूस हुआ होगा. ऐसा इसलिए कि आज से आप जब भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के सहारे कोई भी पेमेंट करेंगे तो उसमें पिछले दिनों की तुलना में आधा समय ही लगेगा. जी हां. आपने सही पढ़ा.

अंडमान में इतना मिला तेल, भारत करेगा दुनिया पर राज, 5 गुणा GDP भी बढ़ जायेगी!
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:08 PM

हाल में भारत के लिए आयी खुशखबरी की खुमारी अभी टूटी भी नहीं है कि उससे भी बड़ी खबर ने भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. खुशखबरी यह थी भारत ने जापान को पीछो छोड़कर विश्व अर्थव्यवस्था में चौथा स्थान बना लिया है. अब आयी खबर उससे भी बड़ी है. बड़ी खबर यह है कि अंडमान सागर में तेल का विशाल भंडार मिला है. अगर थोड़ा सा पीछे

साइप्रस दौरा यानी 'एक तीरे से कई निशाने', तुर्किए-पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक चाल चल गये पीएम मोदी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:19 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों साइप्रस समेत तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले पड़ाव में वह साइप्रस पहुंचे हैं. जहां गर्मजोशी के साथ उनका वहां स्वागत किया गया है. इनके इस दौरे पर साइप्रस ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किया है.

Sanjay Bhandari Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा को दोबारा भेजा समन, 17 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:01 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है. यह समन उन्हें संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है. ईडी ने वाड्रा को 17 जून को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

पिछले 24 घंटों में 11 मौतों से स्वास्थ्य विभाग के माथे से आया पसीना, हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 3:23 PM

भीषण गर्मी में कोरोना केस का बढ़ना जारी है. न सिर्फ कोरोना केस बढ़ रहे हैं, बल्कि इनसे होने वाली मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. इन मौतों के बीच मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है जिसमें एक मां ने अपने