अजीत कुमार/ न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्कः लातेहार जिला में पुलिस पदाधिकारी के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद नए पुलिस पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया. लातेहार जिला मुख्यालय में एसडीपीओ अरविंद कुमार पदभार ग्रहण किये हैं. तो वहीं बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में आशुतोष कुमार पद स्थापित किए गए हैं.
बता दें, लातेहार जिला के SP अंजनी अंजन ने जिला के विभिन्न थानों में नए थाना प्रभारी के अलावे 18 नए SI को विभिन्न थाना में पदस्थापित किए. जिसमें बालूमाथ सदर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं वहीं बाढ़ेसाढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार, हेरहंझ थाना प्रभारी विक्रम कुमार, महुआदाड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार, गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, राजा दिलावर बारियातू थाना प्रभारी, धीरज कुमार सिंह छिपादोर थाना प्रभारी बनाए गए हैं.
वहीं इंस्पेक्टर थाना लातेहार सदर थाना में प्रमोद कुमार सिन्हा और चंदवा थाना में रणधीर कुमार सिंह ने थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया. ट्रांसफर पोस्टिंग के साथ ही पुलिस अधिकारी संबंधित थाना में योगदान दे रहे हैं. नए थाना में पद स्थापित होने के साथ ही पुलिस पदाधिकारी से क्षेत्र के समाजसेवी जनप्रतिनिधि आदि लोगों का स्वागत और परिचय का सिलसिला जारी है. नए जगह पर योगदान देने के साथ ही पुलिस प्राधिकारी क्षेत्र को अच्छी तरह से जानने और समझने को लेकर काफी उत्साहित हैं.