अमन कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने चल रहे विधानसभा सत्र में लातेहार जिले के बरियातू प्रखंड में महिला डिग्री कॉलेज निर्माण कराने का मांग किया है . उन्होंने सत्र में कहा कि लातेहार जिला अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग बहुसंख्यक विधानसभा क्षेत्र है . मैट्रिक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद महिला डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण यहां की बच्चियां पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाती है .बच्चियो का उच्च शिक्षा में काफी कम प्रतिशत है .यहां की बच्चियों को लातेहार जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है .जिस कारण अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के आने वाले लोग अपनी बच्चियों को लातेहार नहीं पढ़ने भेजते हैं.
बारियातू प्रखंड पलामू तथा चतरा जिले की सीमा के पांच प्रखंडों को भी छुता है .कॉलेज निर्माण हो जाने से आसपास के जिलों एवं प्रखंड की बच्चीयां उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेगी .वही विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार द्वारा बारीयातू प्रखंड में महिला महाविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित करने का आदेश स्वीकृत किया गया .वही विधायक ने सत्र में बालूमाथ प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय निर्माण कार्य कराने की बात कही .विधायक ने कहा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा भूमि चयन कर लेने के बावजूद महाविद्यालय का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है .जिसपर सरकार द्वारा जवाब दिया गया कि बालूमाथ में सरकारी कॉलेज खोलने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है.
इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. कॉलेज की लागत करीब 38 करोड़ 82 लाख रुपया है. डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है. यह कॉलेज बालूमाथ के तसबार में खुलेगा, डिग्री कॉलेज के लिए 5 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है.वही विधायक ने बताया की बालूमाथ से शेरेगड़ा तक पथ निर्माण कार्य हेतु पूर्व में ही उनके द्वारा शून्य काल में प्रश्न पूछा गया था . जल्द ही सड़क निर्माण कार्य होगा.
यह भी पढ़ें: न्यायिक प्रक्रिया में देरी पर डीआईजी ने जताई चिंता, डीसी को भेजा पत्र