न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लातेहार जिले के बरियातू प्रखंड में स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में आज सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि हॉस्टल के हॉल नंबर 5 के सारे बेड और सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इस घटना में स्कूल में पढ़ने वाली लगभग 200 लड़कियां बाल-बाल बच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. उन्होंने कहा है कि आरंभिक सूचना के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है, परंतु अन्य बिंदुओं पर भी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी छात्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दरअसल बरियातू बालिका आवासीय विद्यालय में 200 से अधिक छात्रा अध्यनरत हैं. सभी विद्यालय के हॉस्टल में ही रहती है. सोमवार की सुबह सभी छात्राएं पीटी के लिए हॉस्टल से बाहर ग्राउंड में आई थी. इसी दौरान हॉस्टल में धुआं निकलता दिखाई दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे उठने लगी. हॉस्टल के हॉल नंबर 5 में जहां लड़कियों का बेड लगाया गया था, उसी कमरे में आग भीषण रूप धारण कर लिया था. देखते ही देखते कमरे में लगाए गए सारे बेड पूरी तरह जल गए. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. परंतु आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया.
काफी पुराने भवन में संचालित है बालिका आवासीय विद्यालय
यहां बताते चले कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित बालिका आवासीय विद्यालय वर्तमान में काफी पुराने भवन में संचालित हो रही है. विद्यालय का नया भवन पिछले 5 वर्षों से निर्माणाधीन है. हॉस्टल में जगह की भी भारी कमी है. वहीं बिजली के वायरिंग भी काफी पुराने हो गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण ही विद्यालय के हॉस्टल में आग लगी और इतनी बड़ी घटना हुई. विद्यालय के छात्राओं ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वे लोग पीटी के लिए हॉस्टल से बाहर आ गए थे. अगर एक घंटा पहले यह घटना होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
शॉर्ट सर्किट से आग ही लगी होगी आग
इधर लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि आरंभिक जांच में तो ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही हॉस्टल के कमरे में आग लगी होगी. परंतु अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी छात्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ है. विद्यालय की शिक्षिका और अन्य कर्मी भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. हॉस्टल में लगाए गए बेड तथा कमरे में रखे गए अन्य सामान को नुकसान हुआ है. फिलहाल छात्राओं को रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.