प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र में वन विभाग ने शनिवार की रात तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. टीम ने घेराबंदी कर एक तस्कर को कीमती साल की लकड़ी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. सूत्रों के अनुसार, डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि हाटा पीएफ के डूमरकोना नाका क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही उनके निर्देश पर रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें प्रभारी वनपाल रामनिवास, नंदलाल साहू, राहुल कुमार, अमर बराइक समेत करीब 10 वनकर्मी शामिल थे. टीम ने रात लगभग 10:30 बजे छापेमारी कर नवाडीह निवासी पुरन सिंह (पिता – स्व. पृथ्वी सिंह) को दो पीस साल की चौपहली लकड़ी के साथ पकड़ लिया. जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब 6 हजार रुपए बताई गई है. तीन अन्य तस्कर फरार होने में सफल रहे.