झारखंडPosted at: अगस्त 17, 2025 बीज दुकानदारों के यूरिया की मनमानी रेट वसूलने से किसान परेशान उपायुक्त से मदद की गुहार
266 में करनी है बिक्री, वसूल रहे 400 से 500 रुपये

अमन कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के चंदवा में इन दिनों किसानों को यूरिया खरीदने के लिए अच्छा खासा कीमत चुकाना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि बाजार में यूरिया का कमी हो गई है. जिसके कारण दुकानदारों के द्वारा दुगुना, तिगुना मुल्य में किसानों को यूरिया बेचा जा रहा है. कई दुकानदार के द्वारा तो यूरिया जानबुझकर स्टॉक में रखा गया, जिससे बाजार में और प्रतियोगिता बढ़े जिससे और मुल्य बढ़ाकर बेचा जा सके. जिससे किसान काफी आहत है. उपयुक्त बातें किसानों ने कही. किसानों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि मैने तिरूपति शिड्स एंड मशीनरी नामक दुकानदार से यूरिया लेने गया तो उन्होंने कहा कि जब मेरे से जाइम लिजिएगा तब ही यूरिया देंगे, फिर मै तैयार हो गया और मेरे से दुकानदार के द्वारा जाइम और यूरिया दोनों का 650 रूपया लिया गया है. वहीं दुसरा किसान को अशोक कुमार जायसवाल का दुकान से 450 रूपया में यूरिया बेचा गया है. वहीं तीसरा किसान को 500 रूपया में किसान सेवा सेंटर नामक दुकानदार द्वारा यूरिया दिया गया है. दुकानदारों ने क्या कहा

वहीं दुकानदार राहुल भारती से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि 400 रूपया में हम यूरिया बेच रहे है. अगर मुझे 240 रूपया में यूरिया मिलेगा तो हम 266 रूपया में यूरिया बेच देंगे. दुकानदार अशोक जायसवाल ने कहा कि मेरे द्वारा 450 में यूरिया नहीं बेचा जा रहा है. दुकानदार कैलाश बैठा से दुरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि यूरिया 350 में मेरे द्वारा बेचा जा रहा है. कोई किसान 500 रूपया कहता है तो गलत बात है. 500 हम तभी लिये होंगे जब साथ में उर्जा भी दिए होंगे. लेकिन किसान का कहना है कि उर्जा नहीं दिया गया है इस सवाल पर कैलाश ने कहा कि किसान दुकान से लेना भूल गया होगा.