न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के मुरी थाना क्षेत्र के बिसरिया गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला हैं. यह शव गांव के नीचे टोला स्थित रेलवे लाइन के किनारे बरसाती तालाब में था. शव पूरी तरह से सड़-गल चुका है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत करीब एक महीने पहले हुई होगी.
स्थानीय लोगों ने जब तालाब में शव देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला.शव की स्थिति को देखते हुए उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई हैं.