न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म आज उनके पैतृक गांव नेमरा में हो रहा है, जिसमें लाखों लोगों के जुटने की संभावना हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. श्राद्धकर्म में देश के कई अति विशिष्ट व्यक्तियों (VVIP) के भी आने की संभावना है, जिसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
नेमरा में CM ने किया झंडोत्तोलन
15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि झारखंड की राजधानी में यह मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में हुआ, जो कि राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ जिले के अपने पैतृक गांव नेमरा में ही श्राद्धकर्म वाले कपड़ों में झंडोत्तोलन किया, जिसमें स्थानीय ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
झंडोत्तोलन के बाद दशकर्म
दरअसल मुख्यमंत्री सोरेन के पिता शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनके पैतृक गांव नेमरा में हो रहा हैं. 15 अगस्त को शिबू सोरेन का दशकर्म हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित परिवार के सभी पुरुष सदस्यों ने बाल मुंडन कराया. अब शनिवार यानी आज नेमरा में शिबू सोरेन के संस्कार भोज का आयोजन हो रहा है, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं. वीआईपी के लिए यहां हेलीपैड बनाए गए हैं. शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में लाखों लोगों के लिए व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया हैं. इसके लिए पांच पंडालों में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं. सभी पंडालों के पास ही रसोई घर बनाए गए हैं. इसके अलावा शिबू सोरेन के घर के पीछे विशेष अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था होगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रशासन ने नेमरा में दिशोम गुरु के पैतृक घर के 300 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग की हैं. वहां सिर्फ वीआईपी और करीबी लोगों को ही जाने की अनुमति हैं. आज श्रद्धकर्म के दिन वीआईपी के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है जबकि शिबू सोरेन के आवास से करीब तीन किलोमीटर दूर सामान्य पार्किंग की व्यवस्था हैं.
300 ई-रिक्शा की व्यवस्था
वीआईपी को छोड़कर कोई भी गाड़ी कार्यक्रम स्थल तक नहीं जाएगी. इसके लिए 300 ई-रिक्शा की व्यवस्था होगी, जो लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाएगी. नेमरा में श्राद्धकर्म के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है, जिसके लिए 9 आईपीएस और 40 डीएसपी को तैनात किया गया हैं. ये आईपीएस 14 से 16 अगस्त तक और डीएसपी 12 से 17 अगस्त तक तैनात रहेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेमरा पहुंचे
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से नेमरा पहुंचे. उन्होंने दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी.
कई नेता पहुंचे नेमरा
इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, लुईस मरांडी, पप्पू यादव, सुदीप सोनू, मथुरा प्रसाद महतो समेत कई मंत्री नेमरा पहुंचे हैं. इसके अलावा गुमला, चतरा सहित कई जिले के एसपी भी पहुंचे. साथ ही रामगढ़ डीसी और एसपी भी पहुंचे हुए हैं. वहीं योग देव गुरु रामदेव बाबा भी मौके पर पहुंचे.
तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी पहुंचे रांची
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वे नेमरा के लिए रवाना हुए.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार नेमरा पहुंचे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी.
नेमरा के लुकैया टांड़ में पार्किंग की व्यवस्था, मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने संभाली कमान
नेमरा के लुकैया टांड़ में मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने स्वयं सड़क पर उतरकर पार्किंग की व्यवस्था संभाली हैं. इस दौरान मंत्री योगेन्द्र प्रसाद के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे भी मौजूद थे. दोनों नेताओं ने मिलकर लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें ताकि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर किसी तरह की अव्यवस्था न फैले.