राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के आवेदन के अनुसार, उसने रूपेश कुजूर (25, पिता रंजीत कुजूर), संदीप पासवान (30, पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान) और चेतन पासवान (25, पिता स्वर्गीय नरेंद्र पासवान) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आवेदन मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस छापामारी दल में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एस.आई. अशोक कुमार, ए.एस.आई. निर्मल रॉय, और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. शुरुआती जांच के बाद, पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.