न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा मामला सामने आया हैं. ऐतिहासिक लाल किला, जहां हर साल प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते है, वहां की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही उजागर हुई हैं. इसी लापरवाही के चलते दिल्ली पुलिस ने तैनात 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं.
दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को एक सुरक्षा ड्रिल की योजना बनाई थी. टीम ने सादे कपड़ों में लाल किला परिसर में प्रवेश किया और अपने साथ एक डमी बम ले गई. यह जांचने की कोशिश थी कि तैनात सुरक्षाकर्मी कितने सतर्क है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की पोल तब खुली जब किसी भी पुलिसकर्मी को डमी बम की भनक तक नहीं लगी. इस बड़ी चूक के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल स्तर के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे हाई अलर्ट पीरियड में ऐसी गलती को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक अन्य मामले में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को भी हिरासत में लिया हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है और सभी मजदूरी करते थे. गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनके इरादे खतरनाक तो नहीं थे. दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.