न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गृह मंत्रालय के फैसले के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में अगले पांच सालों तक हर साल 14,000 नई भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती अभियान से 2029 तक CISF में कर्मियों की संख्या 1.62 लाख से बढ़कर 2 लाख हो जाएगी. यह कदम भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को सुरक्षा प्रदान करने की बढ़ती ज़रूरतों को देखते हुए उठाया गया हैं.
हर साल 14,000 नई भर्तियां
पिछले दो सालों से CISF में भर्तियाँ चल रही हैं. साल 2024 में 13,230 कर्मियों को भर्ती किया गया था और 2025 में 24,098 कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं. इन भर्तियों में महिलाओं को भी अधिक अवसर दिए जा रहे है, जिसका उद्देश्य बल में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ाना हैं.
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को सुरक्षा
इस विस्तार के कारण CISF ने अपनी सुरक्षा और अग्निशमन इकाइयों में कई नए प्रतिष्ठान जोड़े हैं. हाल ही में संसद भवन परिसर, अयोध्या हवाई अड्डा, हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना, और पुणे में आईसीएमआर-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर CISF की तैनाती की गई हैं. इसके अलावा, संसद भवन परिसर और एटा में जवाहर थर्मल पावर परियोजना में अग्निशमन इकाइयां भी स्थापित की गई हैं.