झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 25, 2025 भू-माफियाओं से मुक्त कराई जमीन, रैयतों ने चलाया हल, पूर्व मंत्री देव कुमार धान और समाजसेवियों का मिला साथ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीन पर रैयतों ने हल चलाया. पूर्व मंत्री देव कुमार धान और समाजसेवियों की मदद से रैयतों ने ट्रैक्टर से जोताई की हैं. बता दें कि जमीन कारोबारी कमलेश सिंह और विक्की जायसवाल के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. चामा नगड़ी और बुकरु मौजा के खतियानी जमीन पर अवैध कब्जा की गई है.