अवधेश यादव/न्यूज 11 भारत
केरेडारी/डेस्क: एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कोल स्टॉक डंप यार्ड में आग लगने से लाखों टन कोयला जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है इस स्टॉक में लगभग एक माह पूर्व से आग लगी है. और इस कोयले की धुआं से आसपास के गांव तरहेसा,पाण्डु व बेंगवरी गांव के लोगों को परेशानी होने लगी है. सीधा कार्बन मोनो ऑक्साइड लोगों के घर तक पहुँच रहा है. जो काफी जानलेवा है. लोगों का मानना है कोयला का स्टॉक अधिक हो जाने के कारण कोयले में आग लगी है.
इधर एनटीपीसी के अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के आंदोलन के कारण लगातार ट्रांसपोर्टिंग बन्द रही जिससे कोयला का स्टॉक अत्यधिक बढ़ गया और आग लग गयी है वैसे उसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इधर आकलन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि इस स्टॉक में कितना कोयला जला होगा. हालांकि कोयला के एक एक्सपर्ट ट्रांसपोर्टर ने बताया कि केडी माइंस में कोल उत्पादन के अनुरूप ट्रांसपोर्टिंग के लिये वाहन नही लगाए गए हैं मात्र एक ट्रांसपोर्टर ओ एस एल को जिम्मेवारी दी गयी है इसका रेट इतना कम है कि कोई भी हाईवा मालिक केडी माइंस से ट्रांसपोर्टिंग के लिये अपना वाहन भेजना नही चाहता. इसी का नतीजा है आज केडी माइंस के कोल स्टॉक डंप यार्ड में कोयला का पहाड़ बन गया और उसमे आग लग गयी है. इससे कम्पनी को करोड़ो रूपये का नुकसान भी हुआ है.
यह भी पढ़ें: गावां के भतगढ़वा विद्यालय में 6 माह से बच्चों के बीच नहीं बंटा फल और अंडा, ग्रामीणों ने बैठक कर जताया विरोध