न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: एसिया फेम कुंदरी लाह बागान का रौनक बढ़ेगी. इसे पुनर्जीवित किया जायेगा. यहां लाह के उत्पादन को बढ़ाया मिलेगा. इसकी प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गई है. लाह बागान को पुनर्जीवित करने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन जिले के पदाधिकारियों एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ नीलाम्बरपुर-पीताम्बरपुर स्थित कुंदरी लाह बागान का निरीक्षण कर वहां उत्पादन हो रहे लाह के संबंध में जानकारी ली. साथ ही खुशनूमा शाम में मनोहारी दृश्यों का अवलोकन किया. उन्होंने लाह बागान में बने तालाब का भी निरीक्षण किया. तालाब की गहराई,उसमें जमा पानी आदि के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कुंदरी लाह बागान पलामू के लिए बड़ी चीज है. उन्होंने पदाधिकारियों को इसे पुनर्जीवित करने एवं तालाब का जीर्णोद्धार करने की पहल तेज करने का निदेश दिया. उन्होंने सखी मंडल की महिला सदस्यों से बातचीत की और उनसे लाह उत्पादन की अद्यतन स्थिति का जाना. उपायुक्त ने सखी मंडल की महिलाओं को लाह उत्पादन के लिए प्रेरित किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने कहा कि लाह उत्पादन से रोजगार श्रृजन हो सकेगा.
निरीक्षण के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, छतरपुर एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी, प्रखंड, अंचल एवं जेएसएलपीएस के अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.