न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: उपायुक्त शशि रंजन आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पलामू जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई परेषानी नहीं होनी चाहिए. मरीजों को समयबद्धता के साथ इलाज सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने चिकित्सकों को ड्यिूटी के दौरान अस्पताल में रहने का सख्त निदेश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही से मरीजों को परेशानी होगी. इसलिए सभी चिकित्सक सजगता से अपने संबंधित अस्पतालों में उपस्थित रहें. उन्होंने जिले के उत्कृष्ट सी.एच.सी की सूची तैयार करने, स्वास्थ्य केन्द्रों में खराब सामग्री, भवन को कंडम घोषित कराते हुए सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया. उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारी को स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने, 14 मई को हुसैनाबाद में आयोजित में चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने, पी.भी.टी.जी. बहुल गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं आयुष्मान कार्ड जेनरेट करने छतरपुर में पोस्टमार्टम हाउस बनाने एवं हुसैनाबाद के पोस्टमार्टम हाउस को बेहतर रूप से व्यवस्थित करने का निदेश दिया.
उपायुक्त ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एल.एम.ओ टैंक का निर्माण कराने का भी निदेश एम.एम.सी.एच के अधीक्षक को दिया.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. एस.के. रवि, प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिन्हा, जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई आदि उपस्थित थे.