विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) का 64वां दीक्षांत समारोह 03 मई की शाम 4:30 बजे संस्थान परिसर में आयोजित होगा. इसमें बैच 2023-2025 के 312 विद्यार्थियों को डिप्लोमा वितरित किए जाएंगे. झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्म वाज होंगे. इस वर्ष का फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड रूरल डेवलपमेंट के 1979-81 बैच के अशोक कुमार सिंह को दिया जाएगा. वे सहभागी शिक्षण केंद्र (एसएसके), लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संस्थापक निदेशक हैं और हुसैनाबाद के महुअरी गांव के निवासी हैं. उन्हें मिलने वाले इस अवार्ड पर पलामू ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह युवा झामुमो नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने उन्हें अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि अशोक जी की इस उपलब्धि पर हुसैनाबाद का महुअरी गाँव समेत पूरा ज़िलावासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. हम उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
विदित हो कि दीक्षांत समारोह में 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएँगे। साथ ही, 04 विद्यार्थियों को 1.62 लाख रुपये का नक़द पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, चयनित 24 छात्र-छात्राओं को 7.6 लाख रुपये की संस्थागत छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी. इनमें फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (एससी/एसटी वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए), फादर माइकल अल्बर्ट विंडी एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (मेधावी छात्रों के लिए) और फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के समग्र प्रदर्शन के लिए) शामिल हैं.
संस्थान में अपनी लंबी सेवा के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में अभिभावक और पूर्व छात्र भी भाग लेंगे। विषयवार स्नातक हो रहे विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है :- मानव संसाधन प्रबंधन में 118, ग्रामीण प्रबंधन में 77, वित्तीय प्रबंधन में 58 और विपणन प्रबंधन में 59. समारोह में दिए जाने वाले पदकों में स्वर्ण 11, रजत 08, काँस्य 05 शामिल हैं.