Friday, May 2 2025 | Time 06:55 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


XISS के 64वें दीक्षांत समारोह में हुसैनाबाद के अशोक कुमार सिंह को दिया जाएगा प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड, ज़िप उपाध्यक्ष आलोक ने दी अग्रीम बधाई

XISS के 64वें दीक्षांत समारोह में हुसैनाबाद के अशोक कुमार सिंह को दिया जाएगा प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड, ज़िप उपाध्यक्ष आलोक ने दी अग्रीम बधाई

विकास कुमार/न्यूज़11 भारत


हुसैनाबाद/डेस्क: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) का 64वां दीक्षांत समारोह 03 मई की शाम 4:30 बजे संस्थान परिसर में आयोजित होगा. इसमें बैच 2023-2025 के 312 विद्यार्थियों को डिप्लोमा वितरित किए जाएंगे. झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्म वाज होंगे. इस वर्ष का फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड रूरल डेवलपमेंट के 1979-81 बैच के अशोक कुमार सिंह को दिया जाएगा. वे सहभागी शिक्षण केंद्र (एसएसके), लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संस्थापक निदेशक हैं और हुसैनाबाद के महुअरी गांव के निवासी हैं. उन्हें मिलने वाले इस अवार्ड पर पलामू ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह युवा झामुमो नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने उन्हें अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि अशोक जी की इस उपलब्धि पर हुसैनाबाद का महुअरी गाँव समेत पूरा ज़िलावासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. हम उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं. 

 

विदित हो कि दीक्षांत समारोह में 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएँगे। साथ ही, 04 विद्यार्थियों को 1.62 लाख रुपये का नक़द पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, चयनित 24 छात्र-छात्राओं को 7.6 लाख रुपये की संस्थागत छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी. इनमें फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (एससी/एसटी वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए), फादर माइकल अल्बर्ट विंडी एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (मेधावी छात्रों के लिए) और फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के समग्र प्रदर्शन के लिए) शामिल हैं.  

 

संस्थान में अपनी लंबी सेवा के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में अभिभावक और पूर्व छात्र भी भाग लेंगे। विषयवार स्नातक हो रहे विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है :- मानव संसाधन प्रबंधन में 118, ग्रामीण प्रबंधन में 77, वित्तीय प्रबंधन में 58 और विपणन प्रबंधन में 59. समारोह में दिए जाने वाले पदकों में स्वर्ण 11, रजत 08, काँस्य 05 शामिल हैं.

 

अधिक खबरें
पलामू DC शशि रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की नैथक, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का दिया निर्देश
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 8:20 PM

उपायुक्त शशि रंजन आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पलामू जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई परेषानी नहीं होनी चाहिए. मरीजों को समयबद्धता के साथ इलाज सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

कुंदरी लाह बागान होगा पुनर्जीवित, उपायुक्त ने किया निरीक्षण, लाह की फसल को मिलेगा बढ़ावा, नये स्वरूप में दिखेगा बागान
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:53 PM

एसिया फेम कुंदरी लाह बागान का रौनक बढ़ेगी. इसे पुनर्जीवित किया जायेगा. यहां लाह के उत्पादन को बढ़ाया मिलेगा. इसकी प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गई है.

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने की समीक्षा
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:40 PM

उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समाहरणालय के ब्लॉक सी स्थित सभागार में समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने टी.एच.आर. एवं पोषाहार की समीक्षा की. वहीं विभागीय देशानिदेश के आलोक में सभी लाभुकों का चेहरा प्रमाणीकरण (चेहरा सत्यापन) करने का सख्त निदेश दिया. उन्होंने 10 मई तक 50 प्रतिशत एवं मई माह के अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करते हुए चेहरा प्रमाणीकरण करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि मई माह के अंत तक उपलब्धि हासिल नहीं करने की स्थिति में संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों का वेतन अवरूद्ध करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पोषण ट्रेकर के सभी इंडिकेटर पर शत प्रतिशत प्रविष्टि का निदेश दिया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सीएएस लाभुक का सत्यापन दस दिनों के अंदर हर हाल में करने एवं नये लाभुकों का प्रविष्टि लक्ष्य के अनुरूप करने का निदेश दिया.

XISS के 64वें दीक्षांत समारोह में हुसैनाबाद के अशोक कुमार सिंह को दिया जाएगा प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड, ज़िप उपाध्यक्ष आलोक ने दी अग्रीम बधाई
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 12:39 PM

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) का 64वां दीक्षांत समारोह 03 मई की शाम 4:30 बजे संस्थान परिसर में आयोजित होगा. इसमें बैच 2023-2025 के 312 विद्यार्थियों को डिप्लोमा वितरित किए जाएंगे. झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्म वाज होंगे.

पथरा पंचायत के नारायणपुर में JREDA ने सोलर हाइ मास्ट लाइट लगाया
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 12:37 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखण्ड क्षेत्र के पथरा पंचायत के नारायणपुर गांव में उपायुक्त महोदय पलामू शशि रंजन के अनुशंसा के आधार पर JREDA के द्वारा सोलर हाई मास्ट लाइट का अधिस्थापन किया गया. सोलर हाइ मास्ट लाइट के लगने से आस पास का क्षेत्र रात्रि में भी उजाला रहेगी एवं सोलर एनर्जी के कारण विद्युत की खपत की बचत होगी.