सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत सचिवालय कोतो राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोतो मुखिया आवासीय कार्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाही टांड़,सरना उच्च विद्यालय डाडीडीह में मुखिया निधि सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मुखिया निधि सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत गर्व का दिन है इस देश के बहुत सारे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है आज यह हमारा समारोह हमें याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेवारी भी है जो हमें अपने जिम्मेवारियों को निभाते हुए पंचायत, प्रखंड ,जिला ,प्रदेश व देश को आगे बढ़ाना है. आज के इस भव्य आयोजन में सभी स्कूल के प्राचार्यगण सभी शिक्षिकाएं सभी वार्ड सदस्य सभी स्वयंसेवक सभी सेविका सहायिका,जलसहिया बहने और पंचायत के हमारे मेट बहने तथा उपस्थित सभी ग्रामीणो को मैं इस पवित्र पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं. मौके पर सांवरी देवी, संदीप उरांव,उमा देवी, सरिता देवी,अमरेन्द्र कुमार, जितेंद्र महली, राजकिशोर ठाकुर, रामावतार महतो,नीलमनी बारला,पुनम तिवारी,नितिन कुमारी, सीमा देवी, ईला उरांव, बसंती देवी, शंकर मुंडा, वीना देवी, मनमती देवी, वीना देवी,सपन दास, शंकर मुंडा, प्रथम चौधरी, प्रिंस कुमार, तुषार मिश्रा, लालधारी मुंडा, दिलीप महतो, गोपाल महतो, गोविंद महतो आदि उपस्थित हुए.