न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसके लिए रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था
नेमरा जाने वाली मुख्य सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया हैं. यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए इस रास्ते पर ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया हैं. क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. रांची के प्रभारी ट्रैफिक एसपी सौरभ सहित कई जिलों के एसपी को भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए बुलाया गया हैं.