सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट के समीप खुशी हेल्थ केयर दवाई दुकान का पालू पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी गंगाधर महतो ने फिता काटकर दुकान का उद्घाटन किया. इस मौके पर खुशी हेल्थ केयर दवाई दुकान के मालिक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को 15% छूट देकर दवाई दी जाएगी वहीं कोशिश करूंगा की लोग मेरी सेवा भाव से खुश रहे. इस मौके पर भोला सिंह , खुशी कुमारी, पूजा कुमारी, सोहन महतो, बृजेश सिंह, राज किशोर प्रसाद, गोवर्धन लोहार, तुलसी महतो, सुमित कुमार, दशरथ शर्मा, नंदकिशोर महतो, नरेश सिंह, सेवा महतो, शत्रुघ्न महतो, शनि देवल महतो, जितेश महतो, अमित कुमार महतो मौजूद थे.