आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत ढोडीबहार, अवराबहार, धवईटोली हाथी प्रभावित गांव का दौरा कोलेबिरा बिधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने किया. हाथियों के द्वारा घर को ध्वस्त करते हुए रखे अनाज को भी खा गया तथा फसलों को भी क्षति पहुंचाया.
विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा चावल तिरपाल , टॉर्च,मोबिल तेल आदि का वितरण किया गया. इस दौरान ग्रामीणों से विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या या आफत खासकर हाथियों के आने की जानकारी उन्हें जरूर दें ताकि समय रहते उनसे जानमाल की रक्षा हेतु आवश्यक कार्य किया जा सके. वहीं विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया की गांव वालों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए और उनके सम्पर्क में रखकर स्थिति पर नजर बनाए रखे. वही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सूचना के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नही करता है तो उनपर भी कार्रवाई किया जाएगा. साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा मिलने वाला मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का अवश्वषण दिए. साथ ही विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने खेतों की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण व किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर जल्द से जल्द इन्हें मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा मोहम्मद कारू,प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, मोहम्मद वाहिद, अनिल लकड़ा, बेनेदिक लकड़ा, अमित खेस, ओवन डुंगडुंग,आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: मनोहरपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला में किसानों को विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी