Friday, May 23 2025 | Time 22:24 Hrs(IST)
  • दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
  • खेत में फेंका मिला अंचल गार्ड की चोरी हुई दोनों राइफल, जांच में जुटी पुलिस
  • ईस्टर्न हीमेटोलॉजी ग्रुप के 9 वें वार्षिक सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर हुए शामिल
  • नाली निर्माण में भारी अनियमिता, घटिया सामग्री का उपयोग – कॉलेज मोड़ पर राहगीरों को हो रही परेशानी
  • नाली निर्माण में भारी अनियमिता, घटिया सामग्री का उपयोग – कॉलेज मोड़ पर राहगीरों को हो रही परेशानी
  • चांडिल डैम विस्थापित के हित मेंविस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन और विस्थापित मुक्ति वाहिनी के अध्यक्ष नारायण गोप ने आंदोलन करने का लिया निर्णय
  • जातिगत जनगणना से देश के आदिवासी समाज पर पड़ने वाले प्रभाव, चुनौती और समाधान विषय पर दिल्ली में कार्यशाला
  • जातिगत जनगणना से देश के आदिवासी समाज पर पड़ने वाले प्रभाव, चुनौती और समाधान विषय पर दिल्ली में कार्यशाला
  • जानबूझकर राज्य में संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाकर रखी है हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
  • जानबूझकर राज्य में संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाकर रखी है हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
  • RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी, इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन
  • RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी, इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन
  • बरवाडीह प्रखंड में दो आश्रितों को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ
  • विधायक सविता महतो कि अध्यक्षता में हुई युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति के बैठक, विभिन्न मुद्दे पर हुई चर्चा
  • पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, अभियोजन पक्ष को कोर्ट ने दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश
झारखंड


रावण के दशानन बनने की कहानी, जानें 10 सिरों का रहस्य..

कुशल वीणा वादक भी थे रावण
रावण के दशानन बनने की कहानी, जानें 10 सिरों का रहस्य..
न्यूज11 भारत 

रावण को आज भी बुराई के प्रतीक के रूप में माना जाता है. रावण दहन इसका ज्वलंत उदाहरण है. आज भी जब रावण दहन होता है तो सभी के मन में ये सवाल जरुर होता है कि क्या रावण के सच में दस सिर थे. हालांकि बुजुर्गों का मानना है कि रावण के दस सिर दस बुराईयों का प्रतीक हैं. काम, क्रोध, लोभ, मोह, द्वेष, घृणा, पक्षपात, अहंकार, व्यभिचार, धोखा ये सभी रावण के दस सिरों के रूप में दर्शाए गए हैं. दरअसल, रावण महर्षि विश्रवा और कैकसी नामक राक्षसी जोकि राक्षस के राजा महाराज सुमाली की बेटी थी. रावण को अपने पिता महर्षि विश्रवा से वेद-शास्त्रों का ज्ञान मिला था और अपनी माता कैकसी से राक्षसी प्रवृति मिली थी. रावण का एक दूसरा रूप भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

 

रावण एक कुशल वीणा वादक भी थे

रावण ब्राह्मण कुल से थे और उससे विद्वान सारे संसार में नहीं था. रावण एक कुशल वीणा वादक भी थे. ऐसा माना जाता है कि रावण से शास्त्रार्थ करने का साहस उस समय के बड़े से बड़े पंडित में भी नहीं था और रावण जब वीणा बजाता था तो क्या मनुष्य क्या राक्षस यहां तक की देव लोक की अप्सराएं भी स्वयं को रोक नहीं पाती थी. रावण की वीणा की तान सुनकर मंत्रमुग्ध हो कर नृत्य करने लगती थी. रावण बहुत ही बड़ा शिवभक्त था. रावण की गर्जना सुनकर बड़े से बड़े योधा के भी पसीने छूट जाते थे. रावण में अद्भुत बल था और जब तक किष्किन्धा नरेश बाली से रावण का सामना नहीं हुआ तब तक रावण अपराजित था.

 


 

रावण के दो भाई और एक बहन थे

आपको बता दें कि लंकानरेश रावण के दो भाई और एक बहन थी. जिनका वर्णन रामायण में भी है. रावण के बाद कुम्भकरण जोकि छह महीने सोने और छह महीने जागने के लिए मशहूर था. सबसे छोटा विभीषण जिसने रावण का साथ छोड़ कर प्रभु राम का साथ दिया था और आखिर में बहन शूर्पनखा जिसने वनवास के दौरान लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था और क्रोधित हो कर लक्ष्मण ने शूर्पनखा के नाक और कान काट दिए थे.

 

भगवान शिव ने रावण को दक्षिणा में दिया था लंका 

रावण शिव का अनन्य भक्त था. रामायण में कई जगह इसका उल्लेख भी किया गया है. लंका के बारे में एक दन्तकथा प्रचलित है की शिव ने लंका का निर्माण देवी पार्वती के कहने पर कराया था परंतु गृहप्रवेश के समय रावण ने भगवान शिव से लंका दक्षिणा में मांग ली थी. ब्राह्मण होने के कारण शिव रावण को मना नहीं कर सकते थे और मजबूरीवश उन्होंने रावण को लंका दान में दे दी थी. रावण की शिवभक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उसे कई वरदान भी दिए थे.

 


 

एक बार रावण भगवान शिव की अराधना कर रहा था. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रावण ने दस बार अपना सिर काटकर भगवान शिव को चढ़ा दिया था. रावण के भक्तिभाव से प्रसन्न होकर भगवान ने रावण को दशानन होने का वरदान दिया और साथ ही साथ ये भी वरदान दिया की रावण के प्राण तब तक कोई नहीं ले पाएगा जब तक कोई उसकी नाभि पर प्रहार नहीं करता. रावण के प्राण उसकी नाभि में था और रामायण के युद्ध में प्रभु राम ने कई बार रावण का सिर काट दिया कई कोशिश की फिर भी रावण को नहीं मार पाए. अंततः विभीषण के कहने पर प्रभु राम ने रावण की नाभि में बाण मारा तब जाकर रावण की मृत्यु हुई . 
अधिक खबरें
नाली निर्माण में भारी अनियमिता, घटिया सामग्री का उपयोग – कॉलेज मोड़ पर राहगीरों को हो रही परेशानी
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:40 AM

बुंडू प्रखंड के ताऊ पंचायत अंतर्गत कॉलेज मोड़ के समीप 15वें वित्त आयोग योजना के तहत बन रही नाली में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. पिछले पांच महीनों से निर्माणाधीन इस नाली का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, संवेदक कालीपद महतो द्वारा नाली में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया है. कहीं पत्थर को बिना घोल के जोड़ दिया गया है, तो कहीं प्लास्टर अधूरा छोड़ दिया गया है. परिणामस्वरूप, कुछ ही दिनों में नाली में दरारें पड़ने लगी हैं.

जातिगत जनगणना से देश के आदिवासी समाज पर पड़ने वाले प्रभाव, चुनौती और समाधान विषय पर दिल्ली में कार्यशाला
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:27 PM

झारखंड में समय के साथ दूसरे प्रदेश से आ कर बसने वालों की आबादी बढ़ी है. वहीं आदिवासी समाज की जनसंख्या या तो घटी है या स्थिर है . ऐसे में अगर पांचवीं अनुसूची राज्यों में जनसंख्या को परिसीमन का आधार बनाया जाएगा, तो आरक्षित सीटों की संख्या में कमी आएगी. ये निर्णय आदिवासी समाज की सुरक्षा और संरक्षण को धूमिल करने वाला होगा. ये बात दिल्ली में देश भर के कांग्रेस प्रवक्ताओं की कार्यशाला को संबोधित करते हुए झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही है.

जानबूझकर राज्य में संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाकर रखी है हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:17 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की ऐसी सारी संवैधानिक संस्थाएं जो राज्य सरकार के काम काज ,गड़बड़ियों,भ्रष्टाचार पर नजर रखती है, जनता की शिकायत पर सुनवाई और कार्रवाई करती है को राज्य सरकार ने पंगु बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोकायुक्त,महिला आयोग,सूचना आयोग,उपभोक्ता फोरम जैसी महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्थाओं में वर्षों से अध्यक्ष/ सदस्य के पद खाली हैं. कहीं अध्यक्ष हैं तो सदस्य नहीं,कही न अध्यक्ष हैं न सदस्य .संस्थान सिर्फ नाममात्र का रह गया है.

RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी, इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 7:07 PM

RIMS में भर्ती IAS विनय चौबे का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मेडिकल टीम में डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया, डॉ अजीत डुंगडुंग (मेडिसिन विभाग), डॉ प्रज्ञा पंत (नेफ्रोलॉजी विभाग) और डॉ मृणाल कुंज (कार्डियोलॉजी विभाग) शामिल हैं. किडनी से संबंधित समस्या की जांच नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रज्ञा पंत द्वारा की गई. टीम ने पहले से चल रही दवाओं के सेवन को जारी रखने की सलाह दी है. वहीं, विनय चौबे की स्वास्थ्य स्थिति पर मेडिकल टीम द्वारा निगरानी जारी है.

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, अभियोजन पक्ष को कोर्ट ने दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 6:54 PM

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के मामले में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई हुई. MP/MLA की विशेष कोर्ट में ये सुनवाई हुई. याचिका पर जवाब दाखिल करने का अभियोजन पक्ष को कोर्ट ने निर्देश दिया है. याचिका पर अगली सुनवाई 16 जून को होगी. 13 मई को याचिका दाखिल कर खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने का रामचंद्र सहिस ने कोर्ट से आग्रह किया है. मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी है. अब इस मामले में 16 जून को आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई होगी.