शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में 10 मई से 13 मई तक आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 17 राज्यों के 64 खिलाड़ियों के बीच महा मुकाबला का शुरुआत 10 मई से की जाएगी. इसके पहले प्रतियोगिता की तैयारी हेतु आज सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया गया है. पुनः शाम 4:00 से 6:00 तक खिलाड़ी अभ्यास करेंगे.
शाम 5:00 बजे सभी खिलाड़ियों के कोच मैनेजर के साथ टेक्निकल कमेटी की एक बैठक होगी और खिलाड़ियों के ड्रॉ निर्धारित किए जाएंगे. प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा 42 अंपायर एवं जज की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस प्रतियोगिता में बिहार के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, महाराष्ट्र के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है. खिलाड़ियों को स्टेशन में जोरदार स्वागत के साथ रिसीव कर पुलिस पदाधिकारी की स्कॉट गाड़ी के साथ उनके होटल तक लाया गया है, उनके होटल में स्वागत कमेटी के द्वारा सॉल, एवं प्रतीक चिन्ह एवं फूल माला से स्वागत किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु इंदौर बैडमिंटन हॉल के सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.