राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की प्रशंसा की है. शुक्रवार सुबह बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश की सीमाओं की ओर उठने वाली हर नापाक नजर को मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा. श्रवण कुमार ने कहा,भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को पूरी तरह नाकाम कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार किया है, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. अब दुनिया को स्पष्ट संदेश मिल गया है कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा.”
मंत्री ने आगे कहा कि देश की जनता को अपनी सेना पर अपार विश्वास है और जब भी देश की सुरक्षा पर संकट आता है, भारतीय जवानों का शौर्य और बलिदान ही सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आता है. सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्रवण कुमार ने कहा, “हर भारतवासी को अपनी सेना पर गर्व है. इस कार्रवाई से यह संदेश साफ हो गया है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भारत की अखंडता को चुनौती देने वालों को करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने राष्ट्रवासियों का मनोबल ऊँचा किया है और देशभक्ति की भावना से सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.