बिहारPosted at: मई 11, 2025 NIA और मोतीहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ गलाउडी गिरफ्तार
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी में NIA और मोतीहारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ गलाउडी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार करने के बाद NIA की टीम सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसका मेडिकल कराया गया. उसके बाद उसको अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए यह पुष्टि किया है कि 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह को NIA टीम ने मोतीहारी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. NIA की टीम गुप्त जगह पर खलिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ कर रही है.