नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया प्रखंड के बसिया सरना मैदान में करमा पर्व पूर्व संध्या बड़े ही धूमधाम से और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी सरना सुरक्षा मंच के द्वारा की गई. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिसई विधानसभा के विधायक जिग्गा सुसारन होरो उपस्थित रहे . विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आदिवासी समाज की पहचान आदिकाल से भाईचारा,एकता और प्रेम से है. करमा त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान है हमें अपने पूर्वजों की संस्कृति और पहचान को बचाए रखना है, त्योहार को हमें आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाना है, एवं वहां उपस्थित सभी लोगों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम में आए कई गांव के 180 खोड़ा नृत्य मंडली को उपहार स्वरूप डेग भेंट मे दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुकरात उरांव, अभिषेक लकड़ा,एमलेन खड़िया, जसीनता बरला, उमेश नाग, रुक्माण खान, दुर्गा पहान, मंगलेश्वर उरांव, संतोष तिर्की, विकास साहू, अलीम खान, सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे.