प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड के मठ तुरीअम्बा गांव के तालाब स्थित मैदान में एलेवन स्टार क्लब मठतुरीअम्बा के तत्वाधान में करमा पर्व के शुभ अवसर पर पांच दिवसीय कैश मनी प्राइज व जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.शुभारंभ मैच का उदघाटन अतिथि थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,पूर्व मुखिया मुकेश उरांव,पंसस बिरसा उरांव सहित अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल किक कर किया गया.मौके पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कहा ने कहा कि यहाँ के नवयुवको के प्रयास से प्रतिवर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय है.टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है.खेल से शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहता है.खेल को खेल की भावना से खेले,और विधि व्यवस्था बनाए रखें.मौके पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है,उन्होंने कहा खेल के माध्यम से युवाओं को अपने भविष्य को उज्वल करने का मौका मिलता है. टूनामेंट के शुभारंभ मैच सरना क्लब भरनो बनाम फुटबॉल क्लब कुम्हरो के बीच खेला गया,जिसमें सरना क्लब भरनो की टीम एक गोल से विजयी रही.मौके पर कमिटी के अध्यक्ष जुगल उरांव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही है,टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेता टीम को 30 हजार रुपये नगद,एक खस्सी और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद और एक खस्सी देकर सम्मानित किया जाएगा.जबकि तीसरे और चौथे स्थान प्राप्त करने वाले टीमो को भी 10-10 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया जाएगा.इस मौके पर अनीश उरॉव उर्फ पिंटू,जुगल उरांव,अजय गोप,मदन तिर्की,भूतनाथ लोहरा,बिरसा उरांव,प्रेम रंजन गोप,पीके सिंह,सुधीर उरांव,अन्नू गोप,सुबोध कच्छप,प्रकाश भगत,विंदेश्वर उरांव,मनशा उरांव,बसन्त,चन्दर सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने पलामू-गढ़वा समेत झारखंड में यूरिया की कमी का उठाया मुद्दा