संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
झालदा/डेस्क: 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी पश्चिम बंगाल के बागमुंडी विधानसभा क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गई है. रविवार दोपहर झालदा शहर में झालदा-1 प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही मारू मोसिना क्षेत्र में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. ज्ञात हो कि 2021 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर भाजपा द्वारा समर्थित बागमुंडी विधानसभा सीट आजसू पार्टी के खाते में गई थी. हालाँकि आजसू सीट नहीं जीत पाई, लेकिन उसने कड़ी टक्कर दी और दूसरा स्थान हासिल किया. बहरहाल,बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक बार फिर मज़बूत करने के लिए आज एक बैठक आयोजित की गई. मौके पर पार्टी के बंगाल प्रभारी सुनील सिंह महतो, जिला अध्यक्ष वकील अतुल चंद्र महतो, जिला सचिव और 2023 के पंचायत चुनाव में बागमुंडी से जिला परिषद उम्मीदवार डॉ. चमन खान, वकील अंबुज महतो, झालदा एक ब्लॉक अध्यक्ष राजेश महतो, आजसू नेता अजय महतो, मुरलीधर कुमार आदि उपस्थित थे.