न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सीपीआई राज्य कार्यालय के सभागार में कार्ल मार्क्स की 207 वी जयंती पर याद किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्ल मार्क्स की दर्शन एवम वर्तमान दौर की राजनीति के विषय पर बोलते हुए भाकपा के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला मंत्री अजय सिंह ने कहा की कार्ल मार्क्स के दर्शन हमे हमेशा शोषित वंचित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित करता है. कार्ल मार्स ने विश्व को एक नई सोच दी है और पूरी दुनिया के मजदूरों को एकजुट होकर साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ने का आह्वाहन किया.
दुनिया को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है. दुनिया के मजदूरों एक हो उनका जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ था. लेकिन उनके दर्शन और विचार ने दुनिया में नई क्रांति लाई. उनकी लिखी किताब दास कैपिटल आज भी सर्वाधिक बिकने बाली पुस्तको में सुमार है. कार्ल मार्स के विचार दुनिया में आज भी प्रासंगिक है. वर्तमान समय में कार्ल मार्स का दर्शन ही दुनिया में शांति स्थापित करने में कारगर होगा।. इस अवसर पर गणेश सिंह, श्यामल चक्रवर्ती मनोज ठाकुर राजेश राय , रवि पीटर बाबू कुमार, राहुल वर्मा असलेश श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, अजहर मलिक छोटू कुमार देवाशीष वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.