प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के लंबे समय से आयोजन न होने को लेकर प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने बरही विधायक मनोज कुमार यादव को मांग पत्र सौंपा और अपनी समस्याएं विस्तार से बताई. विधायक ने शिक्षित अभ्यर्थियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी मानसून सत्र में यह मुद्दा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा तथा विधानसभा के पटल पर भी इसे रखा जाएगा. संघ के अध्यक्ष मो. वसीम अकरम ने बताया कि झारखंड में करीब 5 लाख प्रशिक्षित अभ्यर्थी जेटेट परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए, लेकिन झारखंड में पिछले 9 वर्षों से यह परीक्षा नहीं हुई है, जिससे छात्रों में गहरा रोष है. संघ के सचिव गुलाब कुमार दास ने कहा कि झारखंड के गठन को 25 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन इस दौरान केवल दो बार 2013 और 2016 में ही जेटेट परीक्षा आयोजित की गई है. पिछले 9 वर्षों से परीक्षा न होना संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 21 (जीवन और जीविका का अधिकार), और अनुच्छेद 16 (सरकारी सेवा में समान अवसर का अधिकार) का स्पष्ट उल्लंघन है.
संघ के सदस्य शशि भूषण दास ने बताया कि सरकार ने पिछले वर्ष परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था और लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिए गए थे. लेकिन इसके बाद बिना किसी स्पष्ट कारण के परीक्षा रद्द कर दी गई, जिससे लाखों छात्रों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवारों की आयु सीमा समाप्ति के कगार पर है, जिससे उनकी भविष्य की संभावनाएं खतरे में हैं. संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य के सभी 81 विधायकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया (एक्स/ट्विटर) पर अभियान चलाकर सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचा जाएगा. यदि इसके बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. इस मौके पर संघ के प्रमुख सदस्य मो. वसीम अकरम, गुलाब कुमार दास, शशि भूषण दास, विश्वनाथ कुमार माली, अविनाश कुमार, सोमनाथ कुमार, लोकेश कुमार राणा, नागेश्वर रजक, सुनील कुमार, रवीश कुमार, बृजमोहन, सिकंदर कुमार सहित कई प्रशिक्षित अभ्यर्थी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: कोडरमा में सावन की दूसरी सोमवारी पर सभी शिवालयों में उमड़े शिव भक्त, किया जलार्पण