न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें कुल 342 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए किया गया है. इस परीक्षा में आशीष अक्षत ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते है. वहीं, वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की सूची अपलोड कर दिए गए हैं.
बता दें कि लंबे समय से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों ने इसके लिए आंदोलन भी किया था. आयोग ने चयन प्रक्रिया को योग्यता और आरक्षण नियमों के अनुसार स्पष्ट किया है. अब झारखंड को 342 नए प्रशासनिक अधिकारी मिलेंगे, जो 11वीं, 12वीं और 13वीं जेपीएससी का कंबाइंड परीक्षा लिया गया था.
जानें, किन पदों के लिए हुआ चयन
सिविल सेवा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 में आरंभ हुई, जिसमें कुल 342 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया था. इन पदों में डिप्टी कलेक्टर के 207, डीएसपी के 35, राज्य कर पदाधिकारी के 56, कारा अधीक्षक के 2, शिक्षा सेवा (श्रेणी-2) के 10, जिला समादेष्टा के 1, सहायक निबंधक के 8, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारी के 6 और उत्पाद निरीक्षक के 3 पद शामिल हैं. इनमें से 155 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 88, अनुसूचित जाति के लिए 31, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 15, पिछड़ा वर्ग (संवर्ग-2) के लिए 24 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 29 पद आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को आयु में अधिकतम 7 वर्षों की छूट भी प्रदान की गई है.
देखें, टॉप 10 अभ्यर्थी के लिस्ट
इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में आशीष अक्षत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनके बाद अभय कुमार ने दूसरा और रवि रंजन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं. वहीं, अन्य टॉप रैंकर्स में गौतम गौरव चौथे, श्वेता पांचवें, राहुल कुमार विश्वकर्मा छठे, रोबिन कुमार सातवें, संदीप प्रकाश आठवें, स्वाति केशरी नौवें और राजीव रंजन दसवें स्थान पर हैं.