न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: क्या अपने 12वीं पास की है अगर तो यह खबर आपके के लिए ऐसा क्योंकि इंटर के बाद आप सरकारी नौकरी कर सकते है वो भी बिना एग्जाम के. बता दें, भारतीय नौसेना ने 12वीं पास (बी.टेक) के कैडेट एंट्री स्कीम के तहत 4 साल के बी.टेक डिग्री कोर्स के लिए वैकेंसी जारी की है. उम्मीदवार (अविवाहित पुरुष और महिला) इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं-
joinindiannavy.gov.in. (इस लिंक पर क्लीक करें).
बता दें, 6 जनवरी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 जनवरी तय की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद के लिए जल्द आवेदन करें. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा, उन्हें अपना कोर्स पूरा होने के बाद कार्यकारी और तकनीकी शाखाओं में अधिकारी के पदों पर बहाल किया जाएगा.
कैंडिडेट की क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) में कम से कम 70% अंकों और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, जो उम्मीदवार जेईई मेन-2023 परीक्षा (बी.ई./बी.टेक. के लिए) के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें जेईई मेन 2023 की अखिल भारतीय सामान्य रैंक सूची के माध्यम से सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के लिए बुलाया जाएगा. बता दें, भारतीय नौसेना में भरे जाने वाले पदों की संख्या- 35 रिक्तियां (कार्यकारी और तकनीकी शाखा )
JNU से मिलेगी बीटेक की डिग्री
बता दें, जो भी कैंडिडेट इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करेगा उसे JNU यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी द्वारा बी.टेक की डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके बाद, कैडेटों को कार्यकारी और तकनीकी शाखाओं (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिका) के बीच वितरित किया जाता है.
इस तरह मिलेगी ऑफिसर की नौकरी
जिन उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें एसएसबी (SSB) साक्षात्कार के लिए ई-मेल व एसएमएस (SMS) के जरिए से सूचित किया जाएगा. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को राय दी जाती है कि वे चयन प्रक्रिया पूरी होने तक अपना ई-मेल/मोबाइल नंबर न बदलें. एसएसबी मार्क्स के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जानी है. मेडिकल जांच में फिट घोषित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन और चरित्र सत्यापन से गुजरना होगा.