न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा अब पहले से कहीं ज्यादा सख्त निगरानी में होगी. CBSE ने एक नया आदेश जारी करते हुए सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को अनिवार्य रूप से CCTV कैमरे लगाने का निर्देश दिया हैं. अब क्लासरूम से लेकर कॉरिडोर, मेन गेट से लेकर लैब तक हर जगह कैमरे की नजर रहेगी. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अब पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षा भी स्कूल की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी.
CBSE का कहना है कि मौजूदा समय में बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, मानसिक उत्पीड़न और असुरक्षा की घटनाओं को देखते हुए ये कदम बेहद जरूरी हो गया था.
कैमरे कहां-कहां होंगे अनिवार्य?
- स्कूल का मुख्य गेट
- निकासी द्वार
- क्लासरूम
- गलियारे
- प्रयोगशालाएं (Labs)
हालांकि बच्चों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए टॉयलेट एरिया में कैमरे नहीं लगाए जाएंगे.
सिर्फ लगाना नहीं, चालू हालत में रखना भी जरूरी
CBSE ने साफ कहा है कि स्कूल सिर्फ कैमरे लगाकर इत्मीनान से न बैठें, बल्कि उनकी नियमित जांच और मेंटेनेंस भी ज़रूरी हैं. एक बंद कैमरा उस वक्त किसी काम का नहीं होता जब सबसे ज्यादा ज़रूरत हो.
रिकॉर्डिंग 15 दिन तक संभालनी होगी
अगर कोई घटना होती है और शिकायत मिलती है, तो उसके समाधान के लिए वीडियो फुटेज अहम सबूत हो सकता हैं. इसलिए स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम 15 दिनों तक संरक्षित रखी जाए. हालांकि इस कदम का अधिकतर लोग समर्थन कर रहे है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह छात्रों और शिक्षकों के व्यवहार को प्रभावित कर सकता हैं. वे मानते हैं कि लगातार निगरानी से बच्चों में डर और असहजता का माहौल बन सकता हैं. फिर भी सुरक्षा के नजरिए से यह कदम ज़रूरी बताया जा रहा हैं.