विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका:- निर्देशक
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद के समता स्कूल जपला में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई. शहर के जपला छतरपुर रोड नहर मोड़ के समीप धरहरा जपला स्थित समता स्कूल परिसर में रविवार को आयोजित इस गोष्ठी में अभिभावकों ने छात्र हित के लिए सुझाव दिए, जिसका विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय कुमार चौहान ने समाधान किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय कुमार चौहान, विनोद चौधरी, संतोष मिश्रा, किरण देवी, अंजली सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राहुल कुमार चौहान, विकास कुमार, दशरथ कुमार, कार्तिक कुमार, राहुल गुप्ता, पंकज राज, सुभाष कुमार, मुकेश कुमार, संजीत कुमार, रिमझिम देवी, बबीता देवी, शकुंतला देवी, प्रियंका देवी, रीना देवी, चांदनी कुमारी, अंशी कुमारी, उम्म सैयद, गार्ड नंदू प्रजापति, राजकिशोर राम, परिचायिका विमला कुंअर, यशोदा देवी, सुनीता देवी आदि ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर उपस्थित अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के गुणात्मक विकास में विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि अभिभावक समय-समय पर विद्यालय से संपर्क करें और गृह कार्य की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि अभिभावकों व शिक्षकों के बीच सही सामंजस्य से ही विद्यार्थियों का सकारात्मक विकास संभव है.कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.