न्यूज11 भारत
मैक्लुस्कीगंज/डेस्कः- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को खलारी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात की है. पीड़िता की मां ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम जी-टाइप, खलारी निवासी जॉन मिंज उर्फ बुधू ने उसकी लगभग 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
खलारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या 59/25, दिनांक 23.08.2025, धारा 64(2)(1)/65(1) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद मामले की जांच की गई और आरोपी को दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.