प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: जिला मुख्यालय स्थित होटल द ब्लिस में रविवार को लातेहार प्रेस क्लब गठन को लेकर पत्रकारों की बैठक आयोजित हुई. वरीय पत्रकार संजीव कुमार गिरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व समिति से प्रेस क्लब का गठन किया गया. जिसमें विकास तिवारी को अध्यक्ष और राजीव मिश्रा को महासचिव चयनित किया गया. वही पत्रकार पंकज प्रसाद गुप्ता और मनीष सिन्हा को प्रेस क्लब का उपाध्यक्ष बनाया गया.
पत्रकार नीरज सिन्हा अंकेक्षक, मनोज मेहता कोषाध्यक्ष तथा निहित कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. वरिष्ठ पत्रकार मनीष उपाध्याय, उत्कर्ष पांडेय, सजीत गुप्ता, संजीव कुमार गिरी और जावेद अख्तर को प्रेस क्लब का संरक्षक बनाया गया. मौके पर जिला मुख्यालय तथा सभी प्रखंडों के लिए सदस्यता प्रभारी के रूप में भी पत्रकारों को प्रभार मिला. जिसमें लातेहार से आशीष वैध, संजीत पांडेय, विवेक सिन्हा, राहुल पांडेय, रुपेश अग्रवाल, संजय प्रजापति और रामकुमार, मनिका से दीपू कुमार, बरवाडीह से रवि कुमार गुप्ता, दीपक राज, गारू से पारस यादव, चंदवा से बबलू खान, राहुल कुमार, बालूमाथ से कौसर अली, हेरहंज से सोनू गुप्ता अन्य प्रखंडों के लिए भी सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सबसे पहले प्रेस क्लब का सदस्य अभियान चलाया जाएगा. बैठक में विभूति सिंह,विक्रम कुमार, मयंक विश्वकर्मा, रामनिवास पाठक, राजेश प्रसाद, कमलेश प्रसाद, राहुल कुमार, विनय कुमार मंदिरवार, धर्मेंद्र कुमार, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार ठाकुर, नितीश जयसवाल, संतोष कुमार सिंह, तस्लीम खान, राजीव उरांव, टीपू खान, खुर्शीद आलम, विवेकानंद, मनीष कुमार, संतोष कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, दीपू कुमार, सचिन कुमार सिंह, नागेंद्र यादव, उमेश यादव पंकज यादव, निरंजन प्रसाद, दीपक मिश्रा, कमलेश कुमार गुप्ता, सोनू राम, कैलाश ठाकुर, जितेंद्र यादव समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे.