सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड अंतर्गत अंबेडकर पार्क, न्यू मार्केट, पीटीपीएस पतरातू में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के बैनर तले खतियान अधिकार सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग महतो तथा संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोरंजन महतो के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतोरहे. मुख्य अतिथि जयराम महतो ने कहा कि आज भी पतरातू क्षेत्र के लोग रोजी-रोजगार, हक-अधिकार, विस्थापन और मूलभूत सुविधाओं जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. महिला नारी नही चिंगारी भी है. इसे कमजोर न समझे.
टाइगर जयराम महतो ने कहा वोट भले हमें ना दे लेकिन जिस समय विस्थापन की मुद्दा की बात हो उस समय सभी एकजुट हो जाए. कंपनी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये, वरना हमारी जमीन खाली करो. आप किसी भी रैयत पर जुल्म न करें. भारत की आत्मा बस्ती है गाँवों और किसानो की आत्मा खेत खलिहान में. और कंपनी/एनटीपीसी, फैक्टरी देश नहीं है. आईएएस-आईपीएस भी कसम खाते हैं देश की रक्षा के लिए, लेकिन वह भी सेट हो जाते हैं. समय बदलने में लेट नहीं होती है. महात्मा गांधी को चौपारण के किसानों ने ही पहचान दिलाई थी. यदि पूंजी तुम्हारी, जमीन हमारी, अब होगी बराबर की हिस्सेदारी. जब दस दिन में नेमरा गाँव की तस्वीर बदल सकती है तो और गाँव क्यो नहीं हो सकते हैं. आज 70 सालों के आजाद भारत में स्थिति बद से बदतर से हो गई है. विस्थापन आज की सबसे बड़ी जवंलनत समस्या है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय, प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत, सक्रिय सदस्य, विस्थापित, प्रभावित, एवम हज़ारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.