झारखंडPosted at: जुलाई 03, 2025 झामुमो नेता मनोज पांडे ने पुष्टि की मुख्यमंत्री हेमंत ने गडकरी को पत्र लिखकर उद्घाटन की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया
''मुख्यमंत्री की भावनाओं का कोई सम्मान नहीं किया गया''
अल्ताफ सिद्दीकी/न्यूज 11 भारत
भोगनाडीह/डेस्क: रांची में रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लिखे गए उस पत्र की पुष्टि की जिसमें मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उद्घाटन की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. मनोज पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा था कि वह दिल्ली में अपने पिता के इलाज में व्यस्त हैं, इस कारण उद्घाटन में शामिल नहीं हो पाएंगे, इसका उन्हें अफसोस है.
मनोज पांडे ने बताया कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में अब तक कई फ्लाईओवर बने हैं और छह और फ्लाईओवर पाइपलाइन में हैं. उन्होंने कहा कि भले ही यह नेशनल हाईवे केंद्र सरकार का है, लेकिन राज्य सरकार की भूमिका भी बेहद अहम रही है.