अमित कुमार/न्यूज11 भारत
महागामा/डेस्क: कोल इंडिया लिमिटेड के 51वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर, जो कोलकाता में भव्य रूप से आयोजित हुआ, ईसीएल के राजमहल क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरूपानंद नायक को "सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक" पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद और पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह द्वारा प्रदान किया गया. यह सम्मान श्री नायक के नेतृत्व में राजमहल क्षेत्र द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार, उत्पादन वृद्धि और टीम समन्वय का परिणाम है.
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद नायक ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. हम सभी ने मिलकर यह उपलब्धि हासिल की है."
कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा यह सम्मान उन अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अग्रणी भूमिका निभाई हो.
यह भी पढ़ें: सूरदा क्रॉसिंग में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन