“झारखंड में करेंगे विश्व-स्तरीय निवेश, बशर्ते राजनीति न हो आड़े : आंद्रेई कोल्मोगोरोव”
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड प्रतिदिन लगभग 13 टन बायोमेडिकल हानिकारक कचरा उत्पन्न करता है. अब तक इसका बड़ा हिस्सा बिना किसी उपचार के खुले में फेंका जाता रहा है, जिससे जनस्वास्थ्य, पशुधन और पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
इस विकराल समस्या का आधुनिक और स्थायी समाधान लेकर आया है – AUSTIN Hospital & Services, एक सिंगापुर-पंजीकृत क्लीन-टेक कंपनी, जो वेस्ट-टू-एनर्जी और प्लाज़्मा पायरोलिसिस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से मेडिकल कचरे को ऊर्जा में बदलने का कार्य करती है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि “AUSTIN Hospital & Services के CEO हमारे पुराने सहयोगी हैं और झारखंड में हेल्थकेयर सेक्टर को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इनके सहयोग से हम रांची में 2200 बेड का सुपरस्पेशियलिटी विश्व-स्तरीय अस्पताल स्थापित करने जा रहे हैं, जो प्रदेश की जनता को सबसे आधुनिक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा.”
AUSTIN Hospital & Services का विज़न
कंपनी के CEO आंद्रेई कोल्मोगोरोव भारत में विस्तार का नेतृत्व कर रहे हैं. दिल्ली NCR से संचालन करते हुए उनका पहला फोकस क्षेत्र है – उदयपुर, रांची और NCR “हमारा लक्ष्य है – कचरे को बोझ नहीं, बल्कि ऊर्जा और अवसर में बदलना. हम झारखंड को मेडिकल वेस्ट-टू-एनर्जी और हेल्थकेयर इनोवेशन का राष्ट्रीय मॉडल बनाना चाहते हैं.”
झारखंड को मिलने वाले लाभ
✔ मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित और वैज्ञानिक निपटान
✔ वेस्ट-टू-एनर्जी उत्पादन और कार्बन क्रेडिट का लाभ
✔ रांची में 2200 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल
✔ विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का नया युग
बैठक में कंपनी के CEO ने कहा कि –
“हमारी कंपनी विश्व-प्रसिद्ध और भरोसेमंद है. हम झारखंड में बड़ा निवेश करेंगे, लेकिन इस परियोजना को राजनीति से दूर रखना होगा. हमें सरकार का पूर्ण सहयोग चाहिए.”
इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आश्वस्त किया –
“झारखंड सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. जल्द ही विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी, जहाँ सभी बिंदुओं पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. सरकार हर संभव सहयोग करेगी.”
झारखंड अब केवल बीमारी और कुप्रबंधन का शिकार राज्य नहीं, बल्कि मेडिकल इनोवेशन और हेल्थकेयर एक्सीलेंस का राष्ट्रीय अगुवा राज्य बनने की ओर बढ़ चला है. “AUSTIN Hospital & Services और सरकार की साझेदारी से रांची में 2200 बेड का विश्व-स्तरीय अस्पताल”