न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पूरे देश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी हैं. तो देश के कई हिस्सों में तेज धूप ने तापमान को बढ़ा दिया हैं. वहीं, झारखंड में मौसम कंफ्यूज करने वाला हो गया हैं. जहां दिनभर भीषण गर्मी से लोग परेशान रहते हैं. वहीं शाम होते- होते ही तेज हवा के साथ बारिश होने से मौसम सुहाना हो जाता हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती हैं.
आज की राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. विभाग ने आने वाले दिनों में बादल छाए रहने के आसार और मौसम में ऐसा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. एक तरफ बारिश की बूंदे राहत देती दिख रही है तो दूसरी तरफ गर्मी और लू लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
हेटवेब को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है. इस को लेकर सूबे में 13, 14 और 15 मई का अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन हीट वेव चलने की संभावना है. विभाग ने राज्य के पूर्वी भागों में हीट वेव को येलो अलर्ट जारी किया है. 15 मई तक लू चलने से लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी बढ़ सकती हैं. जिसके बाद 16 मई और 17 मई को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते है और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. जिससे मौसम कूल-कूल रहेंगा.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो झारखंड में कहीं-कहीं पर गरज या वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में 10.2 मिलीमीटर हुई है. सबसे अधिक उच्चत तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.