झारखंडPosted at: जुलाई 29, 2025 बीज घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, ACB ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीज घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता की डिस्चार्ज पिटीशन पर ACB की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के पश्चात ACB ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से एक बार फिर समय मांगा. याचिका पर अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. मामला 46.10 करोड़ के बीज घोटाला से जुड़ा है. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, वर्तमान सांसद नलिन सोरेन, तत्कालीन कृषि सचिव वी जयराम और निस्तार मिंज पर भस्टाचार का आरोप है. बीज और कृषि उपकरण की खरीद मनपसंद कंपनी से आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किए बिना की गई थी. साल 2003-2005 में बीज घोटाला हुआ था. उस वक्त सत्यानंद भोक्ता कृषि मंत्री थे. साल 2009 में ACB ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया था.