न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में सोमवार देर रात धरती कांप उठी. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था. तेज झटकों ने रात के सन्नाटे में हलचल मचा दी, हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं.
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हलचल मच गई. हालांकि प्रशासन की ओर से किसी तरह की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनने दी गई. यह इलाका पहले से ही भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और अक्सर यहां हल्के-फुल्के झटके महसूस होते रहते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी दो सप्ताह पहले लगातार दो दिन तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.