Wednesday, Jul 30 2025 | Time 07:32 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड


देवघर के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस दुर्घटना पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जताया गहरा दुख, घायल श्रद्धालुओं से की मुलाकात

देवघर के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस दुर्घटना पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जताया गहरा दुख, घायल श्रद्धालुओं से की मुलाकात

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देवघर जिले के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गहरा शोक प्रकट किया है. इस हृदयविदारक घटना में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 23 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर डॉ. अंसारी तत्काल देवघर सदर अस्पताल पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश पर उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹1-1 लाख मुआवज़ा और घायलों को ₹20-20 हज़ार सहायता राशि देने की घोषणा की.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गंभीर रूप से घायलों को अविलंब हायर सेंटर रेफर किया जाए. इसी क्रम में मंत्री जी स्वयं एम्स देवघर पहुंचे और भर्ती मरीजों का हाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा “मैं एक मंत्री होने के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हूं. यह दुर्घटना मुझे बेहद दुखी कर गई है. लेकिन मैं परिवारजनों और सभी श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाता हूं कि इस कठिन घड़ी में हम सभी सरकार की तरफ से पूरी तरह सजग और सतर्क हैं. हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी.”

मंत्री ने यह भी कहा कि घटना के तुरंत बाद से वे प्रशासन, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहे और जरूरी निर्देश देते रहे. उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर कदम पर सहायता पहुंचाई जाएगी.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी . के. राजू भी इस मामले को लेकर लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने भी मंत्री डॉ. अंसारी को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. अंत में मंत्री ने दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवारजनों को इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में धैर्य रखने की अपील की.

 

 

अधिक खबरें
झारखंड में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 9:14 AM

झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है 

कल राजधानी के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली, जरुरी कामों का तुरंत कर लें निपटारा
जुलाई 27, 2025 | 27 Jul 2025 | 6:22 AM

30 july को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अशोकनगर के अंतर्गत अशोकनगर पावर हाउस से निकलने वाले 11 केवी new bay feeder में सुबह 7.30 am से 8.30 am तक cabling का काम किया जाएगा. जिसके कारण इस अवधि में अरगोड़ा चौक, बुध विहार, अशोक विहार, अशोकनगर extension , सेंट्रल अशोका, इत्यादि जगहों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आग्रह है कि विद्युत से होने वाले आवश्यक कार्य पहले पूर्ण कर लें.

राज्य में बड़े पैमाने पर की गई डीटीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग, देखें लिस्ट
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 9:08 PM

झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन हेतु सेवा परिवहन विभाग, झारखण्ड, राँची को सौंपी गई है.

हाईकोर्ट ने प्रतिबंधित मांस बिक्री के खिलाफ कार्रवाई पर DGP से शपथपत्र दाखिल करने का दिया आदेश
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 6:08 PM

रांची में श्यामानंद पांडेय द्वारा दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने राज्य के डीजीपी (DGP) को निर्देश दिया कि वे प्रतिबंधित मांस की बिक्री के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी देने वाले शपथपत्र को दाखिल करें.

चाकू से मारकर हत्या करने का आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 5:54 PM

चाकू से मारकर हत्या करने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे समित वर्मा उर्फ टकला और राजू वर्मा साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. अपर न्याययुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. घटना 12 नवम्बर 2021 की है.