न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत आसपास के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में हो रही भारी बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, रांची में तेज बारिश से ध्वस्त डोरंडा बटन तालाब का किनारा बह गया, जिससे तालाब घाट धराशायी हो गया. इसी बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया हैं कि अगले 4 दिनों तक राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी.
कल से दिखेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम विभाग ने अनुसार, झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इससे अगले 4 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, संताल के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता हैं. 12 जुलाई यानी कल से एक बार फिर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव झारखंड में दिखने को मिलेगा. इससे राज्य के बड़े हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवा और वज्रपात को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग नेआम लोगों से अपील की है कि वे पेड़ के नीचे खड़े न हों, बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखें और जरूरी न हो तो यात्रा से बचें.
15 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया के वजह से 14-15 जुलाई तक बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने के आसार है. बता दें कि मॉनसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, कानपुर और डालटनगंज से गुजर रहा है. यह बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. पश्चिमी असम से तेलंगाना की ओर भी एक ट्रफ जा रहा है. गांगेय पश्चिम बंगाल में बना लो प्रेशर एरिया झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है.
झारखंड में 1 जुलाई से 8 जुलाई के बीच रिकॉर्ड तोड़ हुई बारिश
1 जुलाई से 8 जुलाई के बीच राज्य में 440.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 175.4 मिलीमीटर अधिक है. रांची में 675.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि रांची में इस समय तक सामान्य बारिश 273.2 मिलीमीटर तक रहती है.