न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड वासियों को अभी झमाझम बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अगले 5 दिनों तक लगातार झमाझम बारिश होगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी हैं.
अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान
मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, आज शनिवार (12 जुलाई) को राज्य के कुछ भागों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना हैं. वहीं, 13 और 14 जुलाई को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिस के आसार हैं. और झारखंड में अगले 5 दिनों तक (यानी 15 जुलाई) तक अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं हैं.
5 दिन लगातार होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर अगले पांच दिनों तक देखने को मिल सकता हैं. इस दौरान लगातार बारिश होगी, तेज हवा के साथ कहीं-कहीं वज्रपात होने की चेतावनी भी दी गई है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसका प्रभाव रांची समेत आसपास के जिले खूंटी, गुमला, कोल्हान के जिले, रामगढ़, बोकारो में देखा जाएगा.
बारिश से तापमान में कमी
पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में मानसून की गतिविधि सामान्य बनी रही. लगभग सभी स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई तो, कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई है. गुरुवार को भी दिनभर रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और रुक रुककर रिमझिम बारिश हो रहीं. जिससे राजधानी का तापमान गिरकर 22.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.